IPL 2021 MI vs RCB: Match Preview, probable XI, match prediction, live streaming | वनइंडिया हिंदी

2021-04-08 126




Mumbai Indians, captained by Rohit Sharma, will kick start their IPL title defence against Virat Kohli-led Royal Challengers Bangalore in Chennai on Friday. The match is expected to be a cracking contest as both teams have some of the best Twenty20 players from across the world in their setup. While the defending champions did not tinker much with their core at the player auction, RCB invested heavily in overseas all-rounders by roping in Glenn Maxwell and Kyle Jamieson for the upcoming season.


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच 9 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जहां इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है और पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है, वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमाया है। 2008 से लेकर 2020 तक के बीच इन दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जा चुके हैं। मुंबई इंडियंस ने 19 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी के खाते में महज 10 जीत हैं।


#IPL2021 #MIvsRCB #MatchPreview

Free Traffic Exchange